उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी को 75 सीटों में से 67 सीटों से जीत मिली है. आज जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए चुनाव हुए और यह मतदान 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए हुए, इसमें से एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार को शानदार जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें- जानें कितनी सुरक्षित है कोवैक्सीन? भारत बायोटेक ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी

विपक्ष पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने एटा, बलिया, संतकबीरनगर और आजमगढ़ में जीत दर्ज की है. जौनपुर में निर्दल, बागपत में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के उम्मीदवार की जित हुई है. इससे पहले 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसमें 21 पर बीजेपी और इटावा की सीट पर सपा के सीट पर निर्दलीय को जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें: कब तक उपलब्ध होगी जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन?

बता दें, यूपी के लखनऊ में बेजेपी की आरती रावत 14 वोट्स से विजयी रहीं. समाजवादी पार्टी की निशी यादव ने 12 वोट से दूसरे स्थान हासिल किया. जौनपुर में बाहुलबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जीत हासिल की जिन्हें 43 वोट्स मिले. बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने इन लोगों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: अब प्रेग्नेंट महिलाओं को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी