उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है. पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष चुनाव को भी आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंक रहे हैं. लेकिन इस बीच बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने इस चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि, ‘हमने यूपी में जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते तो हम चुनाव लड़ते.’

यह भी पढ़ेंः AIMIM के यूपी में उतरने से किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि, पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं.

यह भी पढ़ेंः मायावती का ऐलान, यूपी-उत्तराखंड में BSP अकेले लड़ेगी चुनाव, AIMIM से कोई लेना देना नहीं

उन्होंने यह भी कहा, इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी. जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे.

मायावती ने कहा, हमने बैठकों में ही तय किया है कि विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. अब भी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता लगातार सक्रिय होकर 2022 की योजना तैयार करने में लगे हैं. हम तो हर स्तर पर पार्टी को बेहद मजबूत करने पर लगातार मंथन कर रहे हैं. हम किसी को दिखाते नहीं हैं, जबकि अन्य दल मीडिया के माध्यम से हमारा मनोबल तोडऩे में लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: रामपुर मनिहारन विधानसभा सीट पर BJP का MLA, वापसी की ताक में BSP

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: नकुड़ विधानसभा सीट पर BSP को मिलेगी वापसी का मौका