Maharashtra: महाराष्ट्र में कुछ दिनों से कैबिनेट विभागों के बंटवारे का फैसला अटका पड़ा था. महाराष्ट्र की बीजेपी और सीएम शिंदे सरकार में शामिल हुई NCP के बाद विभागों का बंटवारा किया जाना था. अजित पवार बीजेपी-शिवसेना से गठबंधन करते ही उन्हें Maharashtra के डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई. वहीं, विभाग के बंटवारे में अजीत पवाल को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है. इसके अलावा उनके हाथ योजना विभाग भी आया है. वहीं, NCP के कई नेताओं को अहम विभाग दिया गया है.

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के बंटवारे में जहां NCP को कई सारे विभाग सौंपे गए हैं. वहीं, बीजेपी ने अधिकांश मंत्रियों ने अपने विभाग खो दिये हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना खेमें को अपना कृषि विभाग गंवाना पड़ा है. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि NCP ने सरकार से हाथ मिलाने में बीजेपी और सीएम शिंदे पर भाड़ी पड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi यमुना से हो रही है बेहाल, जानें जल स्तर बढ़ने का असल कारण!

Maharashtra में NCP को क्या मिला

वित्त मंत्रालय- अजित पवार
कृषि मंत्रालय- धनंजय मुंडे
सहकारी समितियां- दिलीप वलसे पाटिल
चिकित्सा शिक्षा- हसन मुश्रीफ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति- छगन भुजबल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन- धर्मराव अत्राम
खेल- अनिल भाईदास पाटिल
महिला एवं बाल कल्याण- अदिति तटकरे

यह भी पढ़ेंः GST Council बैठक में कौन-कौन से लिये गए बड़े फैसले, आपकी जेब पर सीधा डालेगा असर

किसने कौन से विभाग खोए

बता दें, इससे पहले अब्दुल सत्तार के पास कृषि विभाग था वह सीएम शिंदे खेमे से हैं. अब इसे उनसे लेकर NCP को दिया गया. इसके साथ सीएम शिंदे खेमे से संजय राठौड़ के पास FDA को भी अजित पवार खेमे को दिया गया है. बीजेपी के गिरीश महाजन के पास से मेडिकल शिक्षा और खेल मंत्रालय वापस ले लिया गया. जबकि मंगल प्रभात लोढ़ा से महिला एवं बाल कल्याण लिया गया. वहीं, रवींद्र चव्हाण के पास से खाद्य और नागरिक आपूर्ति ले लिया गया.