साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के
चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां हरकत में आ गई हैं. सभी दल चुनाव को
लेकर रणनीतियां बनाने में जुट गए हैं, कोई सोच रहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा तो कुछ दल इस
रणनीति में जुटे हैं कि चुनाव में मुद्दे क्या होंगे. उत्तर प्रदेश की सत्ता में
बैठी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने पिछले वर्ष के चुनावों के नतीजों को दोहराना
चाहेगी, वहीं विपक्षी दल भी सत्ता में आने का भरपूर प्रयास करेंगे. चुनाव के नजरिए से
यूपी के सहारनपुर का इलाका काफी महत्वपूर्ण है. इस इलाके में कुल 7 सीटे हैं.
इन्हीं में से एक है रामपुर मनिहारन की सीट.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: क्या सहारनपुर शहर सीट पर जारी रहेगा सपा का दबदबा या बीजेपी दिखाएगी दम

बीजेपी ने कैसे छीना था बसपा का गढ़

रामपुर मनिहारन को बहुजन समाज पार्टी (BSP) का गढ़ कहा जाता था. यहां 1996
से लेकर 2012 तक विधानसभा चुनाव में बसपा के अलावा किसी और दल का प्रत्याशी
विधायक ना बन सका. बीजेपी को  इस सीट पर जीत आखिरी बार 1993 में मिली थी जिसके
बाद बसपा ने किसी और पार्टी के नेता को यहां जीतने का कोई मौका नहीं दिया. लेकिन
2017 में समीकरण एकदम बदल गए. बसपा के लिए स्थिति इतनी खराब हो गई की वह रामपुर
मनिहारन की सीट को नहीं बचा सकी. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार
निम 595 वोटों से जीत गए. उन्हें कुल 76194
मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर बसपा के रविन्द्र मोल्हू को 75550 वोट
प्राप्त हुए और कुछ वोटों के अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: जानें सहारनपुर देहात सीट का पूरा समीकरण

जानते है इस सीट  के बारे में

यह क्षेत्र एक वक्त अपनी चूड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध था. रामपुर
मनिहारन बेहद पिछड़ा हुआ इलाका है. सदियों पहले यहां कांच की चूड़ियों के सैकड़ों कारखाने
थे, लेकिन
सरकार और यहां के विधायकों के इन कारखानों पर कोई ध्यान नही दिए जाने से ये बंद हो गए. इन कारखानों के कुशल कारीगर फैजाबाद के चूड़ी कारखाने में काम
करने चले गए.

रामपुर मनिहारन में मतदाता

रामपुर मनिहारन में 2019 के आकड़ों के अनुसार, कुल 3,04,004 मतदाता हैं. जिनमें से 1,63,391 पुरुष और 1,40,611 महिला वोटर हैं. इसके
अलावा यहां सबसे ज्यादा वोटर दलित हैं. इन आकड़ों के अनुसार पार्टियां अपने
प्रत्याशी को रामपुर मनिहारन के चुनावी रण में उतारती नजर आ सकती हैं

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: गंगोह विधानसभा सीट पर चौथी बार जीतेगी BJP या पलटेगी बाजी