सहारनपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नकुड़ विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इससे पहले दो बार के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का कब्जा रहा था. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी एक बार फिर इस सीट को अपने कब्जे में करने की पूरी कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: क्या सहारनपुर शहर सीट पर जारी रहेगा सपा का दबदबा या बीजेपी दिखाएगी दम

वहीं, लंबे समय बाद बीजेपी के पाले में आने के बाद नकुड़ विधानसभा सीट को आसानी से अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी. दिलचस्प बात ये है कि 2012 में धरम सिंह सैनी बीएसपी पार्टी से इस सीट को जीता था. वहीं 2017 में वह बीजेपी से इस सीट पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: जानें सहारनपुर देहात सीट का पूरा समीकरण

पिछले तीन चुनाव की बात करें, तो 2017 में बीजेपी के धरम सिंह सैनी विजयी हुए थे. 2012 में धरम सिंह सैनी बीएसपी की टिकट से विजयी हुए. 2007 में बीएसपी से महिपाल सिंह इस सीट को जीता था. वहीं, 2002 में इस सीट पर कांग्रेस नेता डॉ सुशील चौधरी ने जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ेंः महसी विधानसभा सीट: BJP विधायक सुरेश्वर सिंह का दबदबा, विपक्षियों को करनी होगी मशक्कत

नकुड़ विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 3 लाख हैं. जिसमें 1.60 लाख पुरुष और 1.38 लाख महिला वोटर हैं.

देखना ये है कि बीएसपी 2017 में अपने ही सीटिंग विधायक से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार बीएसपी नकुड़ सीट पर मजबूती से अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: शामली में क्या बरकरार रहेगा बीजेपी का दबदबा या कांग्रेस करेगी वापसी