देश में हमेशा चुनाव का माहौल बना रहता है.
कुछ समय पहले ही पश्चिम बंगाल के चुनाव समाप्त हुए हैं अब लगभग एक साल बाद ही 2022 में
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर पार्टियां सभी तरह की
तैयारियों में जुट गई है. किन मुद्दों पर चुनाव लड़ना है, किस सीट पर किस नेता को
टिकट देना है. इन सब विषयों पर चर्चा शुरू हो चुकी है. अब बात करते हैं यूपी के आगरा जिले की विधानसभा सीट फतेहपुर सीकरी की. 

यह क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक इमारतों जैसे बुलंद
दरवाजे के लिए काफी प्रसिद्ध है. पर्यटन के क्षेत्र में भी इस सीट की मान्यता
काफी अधिक है. इसलिए सभी दल पूरा प्रयास करेंगे की इस सीट को वह अपने नाम दर्ज कर
सकें.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा

पिछले चुनावों में किसकी हुई थी जीत

साल 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो
इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सूरज पाल सिंह ने जीत हासिल की
थी.  वहीं अगर 2017 के विधानसभा के नतीजों
की बात करें तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी को 52500 मतों
से भारी जीत प्राप्त हुई थी. फतेहपुर सीकरी की जनता से उन्हें कुल 106747 मत
प्राप्त हुए थे. वही दूसरे नंबर पर 55863 वोटों के साथ बसपा के सूरज पाल सिंह रहे
थे.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत

क्या कहता है जातिगत समीकरण

2017 के आकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3
लाख 25 हजार 979 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 21 हजार 730 पुरुष तो 1 लाख 4 हजार
265 मतदाता महिलाएं है. अगर जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा
90,000 मतदाता जाट, ब्राह्मण 60 हजार, जाटव 45 हजार, ठाकुर 40 और मुस्लिम 30 हजार
मतदाता है. यहां मुख्य रुप से इन्हीं जातियों के वोट हैं. राजनीतिक दल इन समीकरणों
को ध्यान में रखकर चुनावी रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: चरथावल विधानसभा की जनता किसे चुनेगी अपना विधायक