Rajya Sabha Election: राज्यसभा में जुलाई महीने में 11 सदस्यों का चुनाव होना है. लेकिन इसके लिए मतदान नहीं कराए जाएंगे. क्योंकि सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. 11 उम्मीदवारों में 6 TMC के, 5 उम्मीदवार BJP के हैं. 24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होनी थी, लेकिन अब मतदान नहीं होगा.

Rajya Sabha Election में निर्विरोध चुने जाएंगे उम्मीदवार

राज्यसभा के 11 उम्मीदवारों में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन निर्विरोध चुने जाएंगे. टीएमसी के तीन और बीजेपी के पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाएगा. डेरेक ओब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले टीएमसी नेताओं में सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्राकाश बारिक शामिल हैं. वहीं, गुजरात की तीन सीटों पर अगस्त में कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसमें एक सीट पर एस जयशंकर उम्मीदवार थे. लेकिन विपक्ष की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं खड़े होने से सभी निर्विरोध जीत गए.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund: क्या अब मिलेगा सहारा के निवेशकों का डूबा हुआ पैसा! सरकार लॉन्च कर रही है पोर्टल

अब राज्यसभा में बीजेपी और सहयोगी दलों की कुल सीटें 105 हो गई हैं, जबकि कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है. जयशंकर गुजरात से दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. उनके अलावा, बाबू भाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को पहली बार राज्यसभा पहुंचने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ेंः Eunice Newton Foote कौन थी? महिला वैज्ञानिक को गूगल ने Doodle बनाकर किया याद

दिलचस्प बात ये है कि, जब से बीजेपी पार्टी की स्थापना हुई है तब से पश्चिम बंगाल से एक भी बीजेपी का सदस्य राज्यसभा में नहीं है. लेकिन अब राज्य से बीजेपी के अनंत महराज पहले है जो उच्च सदन में जाएंगे. वह निर्विरोध चुने गए हैं.