साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने
हैं जिसको लेकर यूपी की राजनीति से जुड़े सभी दल हरकत में आ गए हैं. सर्वोच्च
नेताओं की मीटिंग से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करने तक,
पार्टियों ने चुनावों के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. सत्ता में बैठी भारतीय
जनता पार्टी (BJP) जहां अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी, वहीं विपक्षी
दल बीजेपी से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने का भरपूर प्रयास करेंगी. अब बात करते
हैं मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल विधानसभा सीट की.
पहले चरथावल सीट के बारे में जानते हैं
चरथावल, उत्तर प्रदेश विधानसभा की सीट नम्बर 12 है. चरथावल
विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर जिले में ही पड़ता है. यह सीट किसी भी विशेष जाति के
लोगों के लिए आरक्षित नहीं है. साल 1967 के परिसीमन के बाद पहली बार चरथावल सीट पर
विधानसभा के चुनाव हुए थे. शुरुआत में 1967 से लेकर 2008 तक यह सीट अनुसूचित जाति
के प्रत्याशी के लिए आरक्षित थी. लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद इसे एक अनारक्षित
सीट बना दिया था.
यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: क्या सहारनपुर शहर सीट पर जारी रहेगा सपा का दबदबा या बीजेपी दिखाएगी दम
बीते चुनावों में किसकी हुई थी जीत
साल 2017 के विधानसभा चुनावों में चरथावल की
विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत प्राप्त की थी. यहां पर बीजेपी के
प्रत्याशी विजय कश्यप को लगभग 23 हजार वोटों से विजय प्राप्त हुई थी. उन्हें कुल 81,842
वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे नम्बर पर 58,722 वोटों के साथ समाजवादी पार्टी
(सपा) के मुकेश चौधरी रहे थे.
जिसके
साथ ही 2012 के विधानसभा चुनाव में चरथावल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के नूर सलीम
राणा को 12,706 वोटों से जीत मिली थी. इस चुनाव में नूर सलीम राणा को 53,481 वोट
प्राप्त हुए थे. साथ दी दूसरे स्थान पर रहे विजय कुमार को कुल 40,775 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: जानें सहारनपुर देहात सीट का पूरा समीकरण
चरथावल में वोटर
साल
2017 के एक सर्वे के अनुसार चरथावल विधानसभा में कुल 3,28,600 मतदाता हैं अगर
जातीय समीकरण की बात करें तो मुस्लिम- 1,40,000, दलित – 61000, जाट- 63000, कश्यप- 30000, सैनी- 9000, त्यागी- 8300, पाल- 7000, ब्राहमण- 6500 आदि जातियां ज्यादा हैं.
राजनीतिक पार्टियां इन समीकरणों को साधने का प्रयास करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ेंः महसी विधानसभा सीट: BJP विधायक सुरेश्वर सिंह का दबदबा, विपक्षियों को करनी होगी मशक्कत