Republic Day Essay in Hindi: भारत के प्रमुख तीन राष्ट्रीय त्योहारो में से एक गणतंत्र दिवस  है. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023)  राष्ट्रीय त्योहार के साथ-साथ भारतवर्ष के लिए एक गौरव का दिन होता है. गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को बहुत ही गर्व और उल्लास के साथ मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान (Constitution Of India) लागू किया था.  यही वह शुभ दिन है, जब भारत ने आजादी के साथ अपने देश और अपने नागरिकों के हित में संविधान (नियम) पारित किया था. जिस संविधान में भारत देश का विकास निहित है. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Weekend Trip: गणतंत्र दिवस पर घूमें ये 4 जगह, यादगार बन जाएगी आपकी यात्रा

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत गणतंत्र दिवस मनाता है. भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई. संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुने गए थे. संविधान सभा के प्रमुख सदस्य डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद थे.

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade 2023 Ticket Online Booking Process Hindi: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट

संविधान सभा के सदस्य 9 दिसंबर 1947 से भारत का संविधान निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए थे. संविधान निर्माण में कुल 22 समितियां थी. जिसमें प्रारूप समिति (जिसे ड्राफ्टिंग कमिटी कहते हैं) प्रमुख थी. ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे. ड्राफ्टिंग कमिटी में प्रमुख रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन में भारत का संविधान लिखा. संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने 26 नवंबर 1949 को डॉ राजेंद्र प्रसाद को भारत का संविधान सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर दें ये दमदार स्पीच, हर कोई करेगा तारीफ

उसके बाद से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को भारत का “संविधान दिवस” मनाया जाता है. भारत का संविधान बनाने में 114 दिन की बैठक हुई. भारत का एक अपना और हितकारी संविधान में अनेक सुधार और बदलाव के बाद 26 जनवरी को यह पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया गया. इसलिए 26 जनवरी की महत्ता को देखते हुए संविधान सभा ने भारत को एक गणतंत्र देश का सम्मान प्रदान किया. तभी से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे भारत में बड़ें ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.