Mahaparinirvan diwas status, quotes, images; 6 दिसंबर को भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस या पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है. ‘परिनिर्वाण’ का अनुवाद मृत्यु के बाद ‘निर्वाण’ या जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति के रूप में किया जा सकता है. डॉ अंबेडकर ने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था ‘मैं एक हिंदू नहीं मरूंगा’ और बौद्ध धर्म अपनाने के दो महीने से भी कम समय में उनका देहावसान हुआ था.  डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आप ये स्टेटस लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Naukri: साल 2023 में यूपी में आने वाली है बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 49,000 सरकारी पद

* समाज के हर ग़रीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के अधिकारों एवं न्याय की लड़ाई लड़ने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।।

यह भी पढ़ें: Belpatra Tree Benefit: क्या घर में लगाना चाहिए बेलपत्र का पौधा? होते हैं इसके कई लाभ

* संविधान के रचयिता, शोषितों वंचितों एवं महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जी को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत शत नमन।।

भारतीय संविधान के निर्माता, नारी समाज के मुक्तिदाता, कमजोर व उपेक्षित वर्गो के मसीहा, भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर शत् शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।।

यह भी पढ़ें: Constitution Day 2022: भारत का संविधान कितने दिन में बना? जानें इतिहास

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन। बाबा साहब ने देश में बराबरी, बंधुत्व व बदलाव का संदेश दिया। संविधान के जरिए देशवासियों को शक्ति दी। आइए एकजुट प्रयास व एकता की आवाज के जरिए संविधान के मूल्यों व बाबा साहब के विचारों की रक्षा का संकल्प लें।।

6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब अंबेडकर का देहावसान हुआ था.

देश को पूर्ण जनहितैषी, कल्याणकारी व समतामूलक संविधान देकर धन्य करने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन। उन्होंने हर मामले में बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश-दुनिया में जो रौशन किया है वह अनमोल। देश उनका सदा आभारी।।

यह भी पढ़ें: जानें, राजनीति से परे बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 10 प्रेरणादायक विचार

भारतीय समाज में सामाजिक न्याय के अनन्यतम प्रतीक, संविधान सभा की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उनके योगदान को प्रणाम करता हूं।।

6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब अंबेडकर का देहावसान हुआ था.

महान शिक्षाविद, समाज सुधारक, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के गरीबों और शोषित वर्ग के कल्याण को समर्पित कर दिया था। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा हर कालखंड, हर पीढ़ी के लिए उपकारक है। बाबासाहेब का जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है।।

यह भी पढ़ें: सौंफ वाले दूध के फायदे जानकर डॉक्टर भी हैं हैरान, जानें Saunf Milk बनाने का तरीका