Republic Day 2023 Speech in Hindi: देशभर में गणतंत्र दिवस का अधिक महत्व है. इस दिवस को लोग बहुत गर्व और उत्साह के साथ मनाते हैं. यही वह दिन है जब हमारे भारत का संविधान लागू किया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना एक संविधान लागू हुआ था. इस साल 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मनाया जाएगा. इस दिन देश के राष्ट्रपति के द्वारा भारत का झंडा फहराया जाता है. इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता, भाषण, वाद विवाद, सेमिनार, बैठक का आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade 2023 Ticket Online Booking Process Hindi: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट

ऐसे में अगर आप भी अगर गणतंत्र दिवस पर स्पीच (Republic day Speech in Hindi) देने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक दमदार स्पीच का नमूना देने जा रहे हैं, जिसकी मदद लेकर आप एक शानदार स्पीच देकर सभी का दिल जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है? उसमें कितने भारतीय थे

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों. आपको सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जैसे की आप सभी को इस बात का पता होगा कि आज हम यहां पर अपने देश के गणतंत्र दिवस को मानाने के लिए एकत्रित हुए हैं. आज इस अवसर पर मैं आप सभी के सामने अपने विचार और गणतंत्र दिवस से जुड़ी जानकारियों को साझा करना चाहती /चाहता हूं.

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा, यह 74वां गणतंत्र दिवस होगा. गणतंत्र दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि इस दिन हमारे देश का संविधान 26 जनवरी को लागू किया

यह भी पढ़ें:  Nepal Plane Crash Video: नेपाल में भीषण विमान हादसा, पोखरा के पास क्रैश हुआ ATR-72 विमान, 68 यात्री थे सवार

तब से हम हम गणतंत्र दिवस को बहुत शान से मना रहे हैं. हम लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हमें यह आजादी कैसे मिली और हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश के लोगों के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. यह संघर्ष अधिक सरल नहीं है. यह पूरे प्रकार से सहयोग, अहिंसा गैर-भेदभाव और बहुत कुछ पर आधारित था.

यह भी पढ़ें: Sharad Yadav का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, जानें किसने दी मुखाग्नि

यह गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्य की याद दिलाता है. इस अवसर पर राजपथ पर भव्य उत्सव आयोजित किए जाते हैं. जिसे अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है. गणतंत्र दिवस परेड के दिन भव्य सैन्य बल का प्रदर्शन हमें गौरवान्वित महसूस कराता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों का सम्मान करते हैं. यहीं पर मैं अपना भाषण समाप्त करता हूं

मैं आदरणीय शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने विचार आपके सामने व्यक्त करने का अवसर दिया.

शुक्रिया…