Sharad Yadav Funeral News in Hindi: जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav Funeral) का उनके पैतृक गांव में 14 जनवरी 2023 को अंतिम संस्कार किया गया. शरद के बेटे शांतनु और बेटी सुभाषिनी (Sharad Yadav Death News in Hindi) ने मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान मध्यप्रदेश पुलिस ने भी उन्हें सलामी देकर अलविदा कहा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 जनवरी 2023 को 75 वर्ष की आयु में शरद यादव का निधन हो गया .था कार्डियक अरेस्ट होने पर उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हुई. शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (होशंगाबाद) में उनके पैतृक गांव आंखमऊ में किया गया.

यह भी पढ़ेंः Sharad Yadav Age, Networth and Education: शरद यादव की उम्र, नेटवर्थ और शिक्षा जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरद यादव का पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान के जरिए भोपाल पहुंचा था. फिर यहां से पार्थिव शरीर को पैतृक गांव आंखमऊ सड़क मार्ग से लाया गया. आंखमऊ में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. बता दें कि जब शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा तो इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Watch: शरद यादव के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- ‘शरद भाई ऐसे अलविदा नहीं कहना था’

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि मेरे पिता स्वर्गीय शरद यादव के पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके पैतृक गांव आंखमऊ, तहसील बाबई जिला होशंगाबाद में 14 जनवरी 2023 को दोपहर 1:30 पर अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा. हम अपने दिल्ली निवास से सुबह 8:45 पर चार्टर्ड विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे.