Nepal Plane Crash Video: नेपाल से एक बड़ी दुखभरी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार, 15 जनवरी 2023 को नेपाल (Nepal Plane Crash News in Hindi) में एक बड़ा विमान हादसा हुआ. बता दें कि नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के पास एक यात्री विमान (Nepal Plane Crash) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसा बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 68 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा (Pokhara Plane Crash)  जा रहा था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः Sharad Yadav का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, जानें किसने दी मुखाग्नि

मिल रही जानकारी के अनुसार, यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. 72 सीटर वाले एटीआर-72 विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स यानी कुल 72 लोग सवार थे. जैसे ही विमान पोखरा के पास पहुंचा तो एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया. नेपाली मीडिया के अनुसार, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में 68 यात्री सवार थे. हादसे का कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Watch: शरद यादव के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- ‘शरद भाई ऐसे अलविदा नहीं कहना था’

बता दें कि एटीआर-72 विमान पहाड़ी से टकराने के बाद नदी में जा गिरा. जिस जगह पर हादसा हुआ वहां काफी देर तक धुएं का गुबार उठता नजर आया. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही एयरलाइंस के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी सुरक्षा बल और आपदा राहत दल एक्टिव मोड में आ गए और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.