गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी को मनाजा जाएगा. वहीं देश में ये 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के बीच गणतंत्र दिवस मनाने की चुनौती है लेकिन एहतियात के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, इस बार गणतंत्र दिवस पर पहली बार सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Punjab Election: पंजाब में 14 फरवरी को मतदान टली, अब नई तारीख का हुआ ऐलान

पीटीआई के मुताबिक, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे ‘‘बड़ा एवं भव्य” फ्लाईपास्ट होगा. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने प्रेस वार्ता में कहा, “इस साल का फ्लाईपास्ट बड़ा एवं भव्य होगा जब भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे. यह आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों के अनुरूप होगा.”

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: संजय राउत ने अखिलेश यादव को दी बड़ी नसीहत और योगी पर किया तीखा वार

उन्होंने कहा कि फ्लाईपास्ट में ‘तंगेल ‘फॉर्मेशन’ भी शामिल होगा जिसमें एक डकोटा और दो डोर्नियर विमान उड़ान भरेंगे. इसके जरिए 1971 के युद्ध के ‘तंगेल एयर ड्रॉप ऑपरेशन’ को याद किया जाएगा. इसमें एक चिनूक और चार एमआई-17एस का मेघना ‘फॉर्मेशन’ भी होगा.

फ्लाईपास्ट चार एमआई-17 विमानों के साथ “ध्वज फॉर्मेशन’’ के साथ शुरू होगा, इसके बाद क्रमशः 4 और 5 एएलएच (उन्नत एवं हल्के) हेलीकॉप्टर के साथ “रुद्र और राहत फॉर्मेशन’’ होंगे.

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Election: हरक सिंह रावत ने बताया क्या है उनका आगे का प्लान, कहा- BJP तो 4 साल पहले ही छोड़ देता

परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं.