कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में आई मामूली सी गिरावट पर चुटकी ली है. 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है. बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे?” 

राहुल गांधी इस समय तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राहुल ने AIADMK के शीर्ष नेता एवं तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के चलते वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगे झुकने को मजबूर हुए. राज्य में छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि उन्होंने देखा है कि पीएम मोदी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को ‘नियंत्रित’ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: BJP ने किसानों को बदनाम करने के लिए खुद ही अपने MLA को पिटवाया: राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें: सामना में अनिल देशमुख को ‘एक्सीडेंटल’ गृह मंत्री बताने पर NCP ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: Holi 2021: लखनऊ बना ‘बाहुबली गुजिया’ का साक्षी, हैरान करने वाले हैं कीमत और वजन, जानें

ये भी पढ़ें: होली स्टेटस हिंदी: हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, मुबारक शायरी, Quotes और मैसेज

ये भी पढ़ें: भारत में 15 अक्टूबर के बाद कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए