शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अनिल देशमुख को ‘एक्सीडेंटल’ गृह मंत्री बताया गया है. इसपर एनसीपी ने कहा है कि अनिल देशमुख को शरद पवार ने सोच समझकर जिम्मेदारी दी है, वह ‘एक्सीडेंटल’ गृह मंत्री नहीं है. बता दें कि अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Holi 2021: लखनऊ बना ‘बाहुबली गुजिया’ का साक्षी, हैरान करने वाले हैं कीमत और वजन, जानें

NCP के नवाब मालिक ने कहा, “सामना के लेख में कहा गया है कि अनिल देशमुख ‘एक्सीडेंटल’ गृह मंत्री है. संपादक को लेख लिखने का अधिकार है. शरद पवार ने उन्हें सोच समझकर ज़िम्मेदारी दी है. वे ‘एक्सीडेंटल’ गृह मंत्री नहीं है. अगर गृह मंत्री में कुछ कमियां हैं तो वे उसे दूर करने का काम करेंगे.”

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया है, “जो आरोप मुझ पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लगाए थे, मैंने उसकी जांच कराने की मांग की थी. मुख्यमंत्री और राज्य शासन ने मुझ पर लगे आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज के द्वारा करने का निर्णय लिया है. जो भी सच है वह सामने आएगा.”

ये भी पढ़ें: होली स्टेटस हिंदी: हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, मुबारक शायरी, Quotes और मैसेज

ये भी पढ़ें: भारत में 15 अक्टूबर के बाद कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए