भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62,714 नए मामले सामने आए हैं. ये 15 अक्टूबर 2020 के बाद देश में एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के अनुसार इसके चलते देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 1,19,71,624 हो गई है. 

पिछले एक दिन में 28,739 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 312 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा 1,61,552 हो गया है. 1,13,23762 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 4,86,310 लोग देश में अभी भी संक्रमित हैं. 

देश में अभी तक कुल 6,02,69,782 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ICMR के आंकड़ो के अनुसार, 27 मार्च तक 24,09,50,842 नमूनों की जांच हो चुकी है, शनिवार को 11,81,289 नमूनों की जांच हुई. 

ये भी पढ़ें: होली: 29 मार्च को दिल्ली मेट्रो कब से कबतक चलेगी

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के 12 शहरों में अगले आदेश तक हर रविवार रहेगा लॉकडाउन

ये भी पढ़ें: भारत में 15 अक्टूबर के बाद कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए