होली के पर्व पर यानी 29 मार्च को दिल्ली मेट्रो सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी. DMRC ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार को होली के चलते दोपहर दो बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी.  

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के 12 शहरों में अगले आदेश तक हर रविवार रहेगा लॉकडाउन

DMRC ने ट्वीट कर यात्रियों को जानकारी दी कि 29 मार्च को होली के दिन रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर दो बजकर 30 मिनट तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

DMRC ने साफ किया कि दोपहर ढाई बजे के बाद सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं बहाल हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें: कप्तान सचिन तेंदुलकर के बाद उनके विस्फोटक बल्लेबाज को भी हुआ कोरोना

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़ेंः गुजरात आने के लिए दिखाना होगा 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट