वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के विजेता कप्तान सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वहीं उनकी टीम के हरफनमौला क्रिकेटर यूसुफ पठान की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के 12 शहरों में अगले आदेश तक हर रविवार रहेगा लॉकडाउन

इंडिया लीजेंड्स को विजेता बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले यूसुफ पठान ने ट्वीट कर बताया, “मैं COVID-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे हल्के लक्षण थे और पुष्टि होने के बाद क्वारेंटाइन में हूं और सारी एहतियात बरत रहा हूं.” साथ ही यूसुफ ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने को कहा है. 

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज जीती थी. यूसुफ भी इस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. यूसुफ ने 4 पारियों में 171.60 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे और 12.33 की एवरेज से 9 विकेट भी झटके थे. वह टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज थे. यूसुफ ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली थी और दो विकेट भी चटकाए थे. 

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़ेंः गुजरात आने के लिए दिखाना होगा 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट