Independence Day Delhi Metro: देशभर में 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Independence Day Delhi Metro) ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया है. डीएमआरसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 15 अगस्त को कोई भी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद नहीं रहेगा. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के 41 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने क्यों छोड़ी नौकरी!

सुबह 06.00 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय के अनुसार ही चलेंगी. हालांकि मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. हालांकि, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी.

यह भी पढ़ें: National Dental Commission Bill 2023: क्या है नेशनल डेंटल कमीशन बिल 2023, जानिए विस्तार से

इन जगहों पर बाधित रहेगी यातायात

निम्नलिखित सड़कें 13 अगस्त को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी – दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग , फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक बाहरी रिंग रोड. ट्रैफिक पुलिस ने उन सड़कों को भी सूचीबद्ध किया है जिनसे बचा जा सकता है, और प्रतिबंधों के बीच महत्वपूर्ण स्थानों तक कैसे पहुंचा जाए, इसकी जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें: Quit India Movement History: भारत छोड़ो आंदोलन क्यों हुआ था? जानें इस दिन का इतिहास