हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ करते हैं और इस बार उनके इस कार्यक्रम का 73वां संस्करण होगा. वैसे तो अक्सर पीएम मोदी इस कार्यक्रम के एक दिन पहले सूचना देते हैं कि इस दिन ‘मन की बात’ होनी है लेकिन इस बार करीब 12 दिन पहले उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी ने लोगों से कहा है कि 25 अप्रैल को होने वाले मन की बात में वह किस मुद्दे पर चर्चा करें इसका सुझाव जनता उन्हें दे.

यह भी पढ़ें- ‘टीका उत्सव’ के पहले दिन कितनों को लगी वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस महीने मन की बात में किस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए ऐसा कोई भी टॉपिक आप बताएं. किसी की प्रेरणादायक जर्नी की चर्चा जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए, तो वो भी बताएं. अपने सुझाव आप MyGov, Namo App पर रिकॉर्ड मैसेज के साथ भेज सकते हैं.’

यह भी पढ़ें- क्या है रेमडेसिविर? क्यों हो रही इसकी अधिक मांग

बता दें, देश में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है जिसके लिए सरकार चिंतित है और जरूरी कदम उठा रही है. वहीं देश के 5 राज्यों में चुनाव के कारण पीएम मोदी व्यस्त हैं और हर दिन कहीं ना कहीं रैली को संबोधित करने जाते हैं. इन सभी मुद्दों के बारे में आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा है और जनका के भी कई सवाल पीएम मोदी से होंगे. इस महीने के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम 25 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होगा.