देश में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सभी राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से गाइडलाइंस जारी कर रही है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं.  हालांकि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां परीक्षाएं पूरी होने के बाद स्कूल बंद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन के फिर दिए संकेत, कहा- ‘इस साल स्थिति दूसरी है’

ANI UP के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा, ‘सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कक्षा 1 से 12वीं तक और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. सभी टीचर और कर्मचारी अपनी ड्यूटी कंटीन्यू रखेंगे. जो परीक्षाएं चल रही हैं वह चलती रहेंगी.’

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब तक एक दिन में कोरोना वायरस के इतने केस कभी नहीं आए थे, टूटे सभी रिकॉर्ड

ANI UP के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 15,353 नये केस सामने आए हैं. एक्टिव मामले 71,241 हो गए हैं. सभी टोटल रिकवरजी 6,11,622 हैं और अभी तक 85,15,296 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र