देश में एक ओर कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बरसा रही है तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन किया गया है. 1 अप्रैल से चल रहे आस्था के महाकुंभ में लोग हर दिन आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आज सोमवार को भी भारी संख्या में लोग यहां स्नान के लिए पहुंचे हैं, मगर बहुत से सन्यासी स्नान नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनकी कोरोना की जांच हुई है. महामारी के साथ आस्था का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने यहां कई इंतजाम किए हैं. मगर फिर भी आज लोगों ने यहां शाही स्नान किया.

यह भी पढ़ेंः FD लेने जा रहे हैं तो जान लें फिक्स डिपॉजिट पर भी होती है हर महीने इनकम

ANI के मुताबिक, देखें…लोग हर की पौरी के गंगा नदी में लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं.

इसके साथ ही ANI ने ट्वीट किया और लिखा, उत्तराखंड सूचना विभाग ने बताया कि सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े मां गंगा में स्नान करेंगे. इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card: बिना झंझट इन आसान स्टेप्स से बदलें अपने आधार कार्ड की फोटो, जानें तरीका

बता दें, हरिद्वार में  1 अप्रैल से कुंभ मेला चल रहा है. हर दिन हजारों लोग आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य का काम करते हैं. कोरोना महामारी के बीच प्रशासन भी एलर्ट है और सरकार ने जो भी गाइडलाइंस जारी की हैं उनके तहत यहां लोग आ रहे हैं. आमतौर पर कुंभ मेला 4 महीनों तक धूमधाम से चलता था लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण 30 अप्रैल को ही खत्म हो जाएगा. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में श्रद्धालु यहां डुबकी लगाने आना चाहेंगे लेकिन सभी को यहां आने के लिए सरकार की कुछ शर्तें माननी होंगी.

यह भी पढ़ें- SBI समेत कई बैंक कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन, BSBD खाताधारकों से वसूली

यह भी पढ़ेंः क्या EPFO पर नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट करने में आ रही है दिक्कत? इन आसान स्टेप्स में समझें