उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस जिले (Hathras) में शनिवार 23 जुलाई को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हरिद्वार से भोपाल लौट रहे कांवड़ियों के एक समूह के छह लोगों की मौत हो गई. घटना 23 जुलाई तड़के 2 बजकर 15 मिनट पर हुई. इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पार्थ चटर्जी? SSC Scam में फंसे ममता बनर्जी के मंत्री

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन) राजीव कृष्ण ने बताया, “हाथरस के सादाबाद पुलिस स्टेशन में आज तड़के करीब 2.15 बजे सात कांवड़ भक्तों का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें से 5 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. वे कांवड़िया लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे.”

एडीजी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उन्हें चालक के मौके से भागने की सूचना मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

सादाबाद (हाथरस) के डिप्टी कलेक्टर ने सहायता राशि का ऐलान करते हुए कहा कि यूपी के हाथरस जिले में ट्रक की चपेट में आने से जान गंवाने वाले ग्वालियर के छह कांवड़ियों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: आज का इतिहास: जानें 23 जुलाई को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रसारण दिवस

‘कांवड़ यात्रा‘ एक वार्षिक तीर्थयात्रा है जिसमें ‘कांवड़ियों’ के नाम से प्रचलित भगवान शिव के भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज जैसे स्थानों पर गंगा के पवित्र जल को लाने के लिए जाते हैं और फिर उसी जल से भगवान शिव की पूजा करते हैं. 

कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण दो साल के अंतराल के बाद इस साल कांवड़ यात्रा फिर से शुरू हो गई है. कई क्षेत्रों के प्रशासन ने पवित्र तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आवश्यक उपाय अपनाए हैं.