उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे. जहां बुजुर्ग माता-पिता ने बेटे और बहू से पोता-पोती का सुख नहीं मिलने पर कोर्ट (Court) में याचिका दाखिल की है. हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में एक बुजुर्ग दंपत्ति (Elderly Couple) ने अपने बेटे-बहु पर मुकदमा दर्ज किया है. बुजुर्ग दंपत्ति ने कोर्ट से बेटे को पढ़ाई-लिखाई और उसे पालने में खर्च किए गए 5 करोड़ रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: ‘गोरे चले गए और गधे छोड़ गए’, ट्विटर पर Adnan Sami और AAP विधायक के बीच जमकर हुई बहस

इस मामले की सुनवाई कोर्ट 17 मई को करेगा. उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना की है कि उनको उनके बेटे के लालन पालन और परवरिश पर खर्च किये गए 5 करोड़ रुपये दिलवाए जाए, नहीं तो उनको उनके बेटा और बहू एक वर्ष में पोता या पोती दे.

यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो भी इस मामले के बारे में जान रहा है.वह हैरान रह जाता है. हरिद्वार में एक बुजुर्ग माता-पिता अपने बहू-बेटा से पोता-पोती की मांग की है उन्होंने कहा, “यदि वो ऐसा न कर सकें, तो हर्जाने के तौर पर उन्हें ढाई-ढाई करोड़ यानी कुल 5 करोड़ देने होंगे.”

यह भी पढ़ें: यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने पर ओवैसी बोले- हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट मत दें

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एसआर प्रसाद ने एक कोर्ट में कहा, “वह अपने बेटे-बहू से एक पोता या पोती चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार के जिला कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में 17 मई को होगी. बुजुर्ग दंपत्ति की पोते को लेकर चाहत इस कदर है कि वे अपने बेटे-बहू पर 1 वर्ष के अंदर पोता या पांच करोड़ रुपये के हर्जाने का केस कर रहे हैं.

अपने ही बेटे-बहू पर केस करने वाले एसआर प्रसाद भेल में अफसर थे. एसआर प्रसाद रिटायरमेंट के बाद पत्‍नी के साथ हरिद्वार में रह रहे हैं और बेटा-बहू नौकरी की वजह से बाहर रहते हैं. एसआर प्रसाद का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे पर अपना पूरा पैसा खर्च कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र,कहा-सरकार नहीं जारी कर रही बंगाल का 6500 करोड़

बेटे की अमेरिका में ट्रेनिंग के दौरान एक-एक रुपया लगाया था. अब मेरे पास पैसा नहीं है. मैंने घर बनाने के लिए बैंक से कर्ज लिया. हम व्‍यक्तिगत और आर्थिक तौर पर ज्यादा परेशान हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर हवाई अड्डे पर राजकीय हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों की दर्दनाक मौत