छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें रायपुर हवाई अड्डे (Raipur Airport) पर आज एक राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसा कहा जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई है. उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ेंः यूपी के सभी मदरसों के प्राथर्ना में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान ‘जन गण मन’

रायपुर हवाई अड्डे पर राजकीय हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा कि ‘अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति:’

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने बयान जारी कर बताया कि एक राजकीय हेलीकॉप्टर गुरुवार रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. शुरुआती संकेतों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से ये दुर्घटना घटी. दुर्घटना के बाद गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की दुर्भाग्य से मृत्यु हो गई. हादसे का सही कारण पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः काशी के ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में वो सब बातें जो आपको पता होनी चाहिए