गर्मी (Suumer) के मौसम में अधिकतर लोग अब लोग घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि यात्रा पूरी तरह से आपके बजट में हों, तो बजट यात्रा आपकी मजेदार छुट्टियों के लिए एक शानदार तरीका है. तो यहां पर बताई गई जगहों पर आप 5 हजार रुपये में भी आसानी से घूम सकते हैं. अगर आप उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमने की प्लानिंग कर रहे है. तो हम आपके लिए बहुत विकल्प लेकर आए है.

यह भी पढ़ें: मात्र 600 रुपये में इन जगह IRCTC दिला रहा होटल रूम, एक तो दिल्ली के नजदीक

1.लैंसडाउन

उत्तराखंड के शांत और खूबसूरत जगहों में एक है लैंसडाउन. अगर आप शहरों की भीड़-भाड़ से दूर शांत जगह पर कुछ दिन बिताना चाहते है. तो आपके लिए लैंसडाउन शानदार विकल्प है. यह समुद्र तल से 1076 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस हिल स्टेशन पर आप ट्रैकिंग, बोटिंग का मजा ले सकते हैं. कोहरे से ढके यहां के पेड़-पौधे आपको लुभावने लग सकते हैं.

2.हरिद्वार

हरिद्वार उत्तराखंड राज्य की पहाड़ियों के बीच स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. हरिद्वार को हिंदुओं के सात पवित्र स्थानों (सप्त पुरी) में से एक माना जाता है. यहां पर आप मनसा देवी मंदिर के दर्शन और हर की पौड़ी के लिए जा सकते हैं. अगर आप यहां पर जा रहे है तो सुबह और शाम के समय होने वाली गंगा आरती को आप जरूर देखें. यहां की गंगा आरती की बात अलग ही है.

यह भी पढ़ें: शिमला नहीं बल्कि ये है भारत का पहला हिल स्टेशन, अंग्रेजों ने बनाया था पहला घर

3.ऋषिकेश

उत्तराखंड का ऋषिकेश धार्मिक स्थलों के लिए प्रचलित है. आप यहां ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, क्लाइंबिंग और बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं. ऋषिकेश में आराम से आप 5 हजार रुपये में दो से तीन दिन आराम से घूम सकते हैं.

4.मसूरी

मसूरी उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है. उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन पहाड़ों की रानी के नाम से भी बहुत प्रसिद्ध है.

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. यह हिल स्टेशन पहाड़ियों,प्राकृतिक सुंदरता औपनिवेशिक इमारतों से घिरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में मनाना चाहते हैं वेकेशन्स? तो घूम आएं 10 हजार रुपये में ये जगहें

5.बिनसर

बिनसर हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा मगर खूबसूरत शहर है. बिनसर में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी है, जहां आप कई तरह के जानवरों को देख सकते हैं. बिनसर टूरिस्ट प्लेस, हरे घास के मैदान और देवदार के खूबसूरत पेड़ो के जंगल के लिए जाना जाता है. बिनसर से अल्मोड़ा शहर का अधिक खूबसूरत नजारा, ग्रेट हिमालय और कुमाऊं की पहाड़ियां भी दिखाई देती है.

6.रानीखेत

उत्तराखंड राज्य में मौजूद रानीखेत एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है. प्रकृति से रूबरू होने के लिए रानीखेत सबसे अच्छा स्थान है.

रानीखेत की प्राकृतिक सुंदरता किसी को भी अपनी दीवाना बना सकती है. रानीखेत को ‘रानी का मैदान’ के नाम से भी जाना जाता है. रानीखेत बजट में भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यदि आपको गोल्फ खेलना पसंद है. तो यहां पर आपको बहुत मजा आएगा.

यह भी पढ़ें: जून में IRCTC घुमा रहा हिमाचल प्रदेश, जल्दी करा लें बुकिंग नहीं तो पछताएंगे