उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुर्सी में बैठते ही एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि भविष्य में उनकी पूजा होगी. इसपर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि पीएम अच्छे इंसान हो सकते हैं लेकिन भगवान से उनकी तुलना करना गलत बात है. इससे लोग उत्तराखंड पर हंसने रहे हैं और हंसी का पात्र मुख्यमंत्री ने राज्य को बनाया है.

ANI के मुताबिक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत, ‘इस पर हंसा जा सकता है. यह हमारी धार्मिक आस्थाओं का अपमान है. राम और कृष्ण जिन्हें हमारे वेदों ने भगवान का स्वरूप माना है. यह उनका भी अपमान है. मोदी जी खुद इस बात को पसंद नहीं करेंगे कि उन्हें भगवान का अंश अवतार माना जाए’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘PM एक बेहतर इंसान हो सकते हैं. लेकिन उनकी तुलना देव पुरुषों से करना देव परुषों का अपमान है. ऐसी बातें कहकर उन्होंने हमारे उत्तराखंड को उपहास का पात्र बना दिया. हमारा राज्य बहुत शिक्षित है. देवताओं से किसी की तुलना करना हमारे राज्य के लोग पसंद नहीं करेंगे’

यह भी पढ़ें- ‘भविष्य में होगी नरेंद्र मोदी की पूजा’, बोले उत्तराखंड के नए नवेले सीएम तीरथ सिंह रावत

बता दें, एक सामाजिक संगठन कार्यक्रम ‘नेत्र कुंभ’ के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने ऐसी बात सार्वजनिक तौर पर कही थी. मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था, इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे और ऐसे ही नरेंद्र मोदी जी ने भी अच्छे काम किये और कर रहे हैं इसलिए भविष्य में उनकी भी पूजा होगी.’

यह भी पढ़ें- अयोध्या में इस दिन से शुरू होगा ‘रामसेतु’ का मुहूर्त, अक्षय कुमार करेंगे भगवान राम की खोज

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन की कार पर युवक ने किया हमला