BJP के सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में बड़ी-बड़ी बातें कह जाते हैं लेकिन किसी ने ऐसा बयान नहीं दिया था जो उत्तराखंड के नये नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कह दिया. नरेंद्र मोदी इन दिनों बंगाल, असम और तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में व्यस्त हैं लेकिन जहां उनकी सरकार बनी है वहां के मुख्यमंत्री पीएम मोदी के गुण गाने में पीछे नहीं हट रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान जनता से कहा कि आज अलग-अलग देशों के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं. यह पहले के विपरीत है जब किसी वैश्विक नेता को हमारे देश के प्रधानमंत्री से फर्क नहीं पड़ता था. मगर नरेंद्र मोदी के आने से ऐसा बदलाव आया है और यहां एक नये भारत का निर्णाण हुआ है. रविवार को एक सामाजिक संगठन कार्यक्रम ‘नेत्र कुंभ’ के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने ऐसी बात सार्वजनिक तौर पर कही है. 

इसी बीच ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारों गूंजने लगे. मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था, इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे और ऐसे ही नरेंद्र मोदी जी ने भी अच्छे काम किये और कर रहे हैं इसलिए भविष्य में उनकी भी पूजा होगी.’

यह भी पढ़ें- अयोध्या में इस दिन से शुरू होगा ‘रामसेतु’ का मुहूर्त, अक्षय कुमार करेंगे भगवान राम की खोज

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन की कार पर युवक ने किया हमला