मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया. हासन चुनाव प्रचार के बाद यहां एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. पार्टी के एक नेता ने बताया कि घटना में हासन को चोट नहीं लगी, हालांकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि हासन पर ‘‘हमले का प्रयास’’ करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी. घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी. बाद में, उसे पुलिस अस्पताल ले गई.

यह भी पढ़ें- कमल हासन ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, कहा- ‘पिता का सपना पूरा करूंगा’

बता दें, अभिनेता और नेता कमल हासन चुनाव लड़ने वाले हैं और उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयम्बटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कमल हासन की पार्टी का नाम मक्कल निधि मय्यम (MNM) है और वह पार्टी के अध्यक्ष हैं. पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें कमल हासन ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव: BJP ने तीसरे-चौथे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सुप्रियो समेत 4 एमपी मैदान में