इन दिनों देश के 5 राज्यों में चुनावी रैलियां खूब जोरों में हुईं और इसी बीच कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के नेताओं और स्टार प्रचारकों के मास्क लगाये बिना प्रचार करने के मामलों को उठाया है और चेतावनी दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर उसके पिछले साल जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो रैलियों पर रोक लगा देंगे.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना का कहर जारी, फिर रिकॉर्ड 1.45 लाख नए मामले
PTI के अनुसार, चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक पार्टियों पर नजर है, अगर उन्होंने कोविड-19 के गाइडलाइन्स का पालन गंभीरता से नहीं किया तो रैलियों पर रोक लगा देंगे. चुनाव आयोग के पत्र में स्टार प्रचारकों और राजनीतिक दलों के नेताओं या उम्मीदवारों के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का मामला दर्ज है. उन्होंने इशारा किया है कि जिन मंचों पर नेताओं ने मास्क नहीं पहना है उन्हें रैलियां नहीं करने दी जाएगी.
बता दें, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार करने के दौरान मास्क के उपयोग पर आयोग और केंद्र सरकार से जवाब मांगा. असम में तीन चरणों में और तमिलनाडु, केरल तथा पुडुचेरी में एक चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, वहीं पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के मतदान की प्रक्रिया का 4th चरण शनिवार को संपन्न होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS अस्पातल में 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 6 मेडिकल छात्र भी पाए गए पॉजिटिव
यह भी पढ़ें- West Bengal Election 2021: चौथे दौर की वोटिंग शुरू, 5 जिलों की 44 सीटों पर हो रहे मतदान
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : बैंगलोर का जीत से आगाज, रोमांचक मैच में मंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया