देश के 5 राज्यों में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में मतदान हुआ. असम में 40 सीटों पर, पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर, केरल में 140 सीटों पर, पुडुचेरी में 30 सीटों पर और तमिलनाडु में 234 सीटों पर वोट डाले गए. इन सभी के भाग्य का फैसला 2 मई को नतीजे आने पर होगा. 

ANI के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में शाम 7 बजकर 11 मिनट तक असम में 82.29, केरल में 70.04%, पुडुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु में 65.11% और पश्चिम बंगाल-77.68% मतदान हुआ है. 

बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की 475 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीनों में कैद हो गई गई. बंगाल में तीसरे चरण और असम में तीसरे व आखिरी चरण, जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स, RCB और KKR के इन तीन खिलाड़ियों को हुआ कोरोना

ये भी पढ़ें: IPL 2021: कोरोना वायरस की चपेट में आए मुंबई इंडियंस के स्काउट किरण मोरे

ये भी पढ़ें: Delhi Night Curfew: आज से 30 अप्रैल तक लगा दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में आए 96 हजार से ज्यादा नये केस, कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख के पार