Indian Railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 4 रातों और 5 दिन वाले ‘न्यू ईयर पांडिचेरी पैकेज विद तिरुपति बालाजी दर्शन’ की घोषणा की है. इस टूर पैकेज में कोलकाता, चेन्नई, तिरुपति, कांचीपुरम, पुडुचेरी और महाबलीपुरम शामिल होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय रेलवे का यह टूर पैकेज 29 दिसंबर, 2021 से शुरू होकर 2 जनवरी, 2022 तक चलेगा. आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस पैकेज में सिर्फ 20 पर्यटक ही शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेलवे दे रहा है कम बजट में छत्तीसगढ़ घूमने का मौका, जानें इस टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

इन ऐतिहासिक स्थानों पर यात्रा करने का मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी अपने इस टूर पैकेज में कई जगहों को कवर करेगा. बारी-बारी से सबके बारे में जानते हैं.

पुडुचेरी का इतिहास जानें

पुडुचेरी का इतिहास डच, पुर्तगाली, ब्रिटिश और फ्रांसीसी व्यापारियों के आने के बाद ही दर्ज हुआ है. इसके विपरीत, आसपास के स्थान जो समय के साथ फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा उपनिवेशित किए गए थे और बाद में पुडुचेरी को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का न्यू ईयर गिफ्ट! 1 जनवरी से यात्री कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन के सफर

प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों आता है महाबलीपुरम

महाबलीपुरम को मामल्लापुरम के नाम से भी जाना जाता है. तमिलनाडु राज्य के चेंगलपट्टू जिले में स्थित एक शहर है. यह प्राचीन शहर अपने भव्य मंदिरों, स्थापत्य और सागर तटों के लिए जाना जाता है. सातवीं शताब्दी में यह शहर पल्लव राजाओं की राजधानी था. यह हमारे देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है.

कांचीपुरम की खासियत जानें

कांचीपुरम को कांची भी कहा जाता है. यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण तीर्थ है. यहां आप बहुत सारे प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. बता दें कि कांचीपुरम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बृहत महानगर क्षेत्र में आता है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways कराएगी तीर्थ-धामों की यात्रा, जानें इस स्पेशल धार्मिक टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

पैकेज के शुल्क के बारे में जानें

कोलकाता से शुरू होने वाली यात्रा के लिए शुल्क प्रति व्यस्क 45,180 रुपये होगा. अगर दो लोग सफर कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 34,710 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा तीन लोगों की टिकट एक साथ खरीदने पर 32,760 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट का पैसा लगेगा. बता दें कि 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 19,560 रुपये रखा गया है जबकि 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 19,810 रुपये होगा.

जानें पैकेज में क्या-क्या है शामिल

तिरुपति बालाजी दर्शन पैकेज के साथ IRCTC के नए साल के पुडुचेरी पैकेज में कोलकाता-चेन्नई, चेन्नई-कोलकाता के लिए हवाई टिकट, एसी वाहन द्वारा सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थल, डीलक्स श्रेणी के आवास, नाश्ता और रात का खाना (4 नाश्ता + 4 रात का खाना) व दर्शनीय स्थलों की यात्रा भी हैं शामिल.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इस सुविधा से फ्री में बुक करें टिकट, डिटेल में जानिए

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी

कोरोना महामारी को देखते हुए सभी यात्रियों की सुरक्षा हेतु IRCTC ने एडवाइजरी जारी की है. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कोविड-19 संबंधित नियमों को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा और ई-पंजीकरण जरूरी होगा.

यात्रा शुरू करने से पहले याद रखनी होंगी ये जरूरी बातें-

1. सभी यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए.

2. यात्री को 48 घंटे के भीतर करवाया गया RT-PCR निगेटिव टेस्ट दिखाना होगा. जिस भी यात्री की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी. उसे वापस मूल स्थान पर भेज दिया जाएगा.

3. हैंड रिटन रिपोर्ट स्वीकार्य नहीं होगी.

4. यात्रियों को आगमन हॉल में अपना चेक-इन बैगेज लेने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें परीक्षण केंद्र पर सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रेलवे की मंथली सीजन टिकट सुविधा की हुई शुरुआत, अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने को भी मिली हरी झंडी