तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमों ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नंदीग्राम (Nandigram) विधानसभा चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. ममता बनर्जी को बीजेपी के उम्मीदवार व उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के हाथों 1736 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.

हालांकि, ममता बनर्जी ने हार को स्वीकार किया है लेकिन उन्होंने कहा है कि मतगणना में गड़बड़ी की गई है. वह कोर्ट जाएंगी और गड़बड़ी करने वाले को सामने लाएंगी.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी को 109673 वोट मिले हैं, जबकि ममता बनर्जी को 107937 मत प्राप्त हुए हैं. CPI(M) की मीनाक्षी मुखर्जी को 6198 वोट मिले हैं. शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1736 वोट से चुनाव हरा दिया है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी TMC छोड़कर BJP में आ गए थे. 2016 के विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राज्य की 292 सीटों में से TMC 200 से अधिक सीटें जीतती हुई नजर आ रही है.

Khela Sesh meaning in Hindi: खेला शेष का हिंदी में क्या मतलब है?

कौन हैं Prashant Kishor? जिन्होंने दावा किया था कि BJP बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी

West Bengal assembly magic figure: पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए?