कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब यह आईपीएल 2021 पर भी खतरे की तरह मडरा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई मैदानकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके आलावा दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक-एक खिलाड़ी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिकल कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2021: कोरोना वायरस की चपेट में आए मुंबई इंडियंस के स्काउट किरण मोरे

अक्षर पटेल को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने कहा था, “दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है. वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में पहुंचे थे. कोविड परीक्षण की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.” अक्षर का क्वारेंटीन 12 अप्रैल को खत्म होगा ऐसे में वह CSK के खिलाफ 10 अप्रैल को होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दिल्ली का दूसरा मैच 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है जिसमें उनके खेलने की संभावना कम है. 

वहीं KKR के बल्लेबाज नीतिश राणा 22 मार्च को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसके बाद इस 27 साल के खिलाड़ी का क्वारेंटीन बढ़ाकर 12 दिन तक कर दिया गया. बता दें कि राणा नेगेटिव आने के बाद अब KKR के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. 

 RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल 22 मार्च को कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव आने के बाद से अपने घर में क्वारेंटीन हैं. आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव होने पर वह आरसीबी के बायो-बबल में शामिल होंगे. RCB अपना पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: Delhi Night Curfew: आज से 30 अप्रैल तक लगा दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में आए 96 हजार से ज्यादा नये केस, कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख के पार