देश में कोरोना वायरस नाम की महामारी एक बार फिर पैर पसार रही है और इसने अब तक के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं जिसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है जो रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. आज रात से ये कर्फ्यू लागू होगा और इसके तहत सख्त निगरानी रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में आए 96 हजार से ज्यादा नये केस, कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख के पार

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. अब दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसे लागू करने का फैसला लिया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,548 नये मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6,79,962 हो गई है.

बता दें, दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नये मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि राजधानी में नये मामलों में बढ़ते हुए मामलों के कारण सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. हालांकि पहले की तुलना में यहां संक्रमण की संख्या कम हो रही हैं इसलिए लॉकडाउन की स्थिति नहीं है.

यह भी पढ़ें- Election2021: केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में पहले चरण के मतदान शुरू, रजनीकांत सहित कई दिग्गज ने दिया वोट

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण एक बार फिर करेंगी अमिताभ बच्चन के साथ काम, बनेंगी महानायक की ‘Intern’

यह भी पढ़ें- केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में पहले चरण के मतदान शुरू, रजनीकांत सहित कई दिग्गज ने दिया वोट