5 अप्रैल को 24 घंटे के आंकड़ों ने हर किसी को हैरान कर दिया था जो 1 लाख के पार थे मगर आज यानी 6 अप्रैल को इस आंकड़ों में कुछ कमी आई है. 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमितों के नये मामले 96 हजार से ज्यादा हैं लेकिन 1 लाख से कम है तो कुछ राहत की बात है. हालांकि स्थिति अभी भी चिंताजनक है और 24 घंटों में 446 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी की हुए बुलेटिन से ये आंकड़े सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- Election2021: केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में पहले चरण के मतदान शुरू, रजनीकांत सहित कई दिग्गज ने दिया वोट

ANI के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बीजेपी के टॉप-5 लीडर्स पर एक 24 घंटे में कोविड-19 के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हुई. 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है. अब तक देश में 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

बता दें, इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा नये केस महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों से हैं. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भी चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण एक बार फिर करेंगी अमिताभ बच्चन के साथ काम, बनेंगी महानायक की ‘Intern’

यह भी पढ़ें- केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में पहले चरण के मतदान शुरू, रजनीकांत सहित कई दिग्गज ने दिया वोट