Arcturus: देशभर में कोरोना के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 10,158 मामले सामने आए हैं. वहीं 7 दिन में कोरोना के नए मामले लगभग दोगुने हो गए हैं. अब एक और कोरोना को लेकर एक चिंता वाली खबर सामने आई है. 22 देशों में तबाही मचाने वाला कोरोना का एक नया वैरिएंट भारत पहुंचा है बताया जा रहा है यह काफी खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम आर्कटुरस (Arcturus) है जो क्रैकेन वैरिएंट की तुलना में 1.2 गुना अधिक संक्रामक है.

Arcturus अब तक सबसे संक्रामक संस्करण

आर्कटुरस वैरिएंट के बारे में कहा जाता है कि यह ओमिक्रॉन के 600 से अधिक सब वैरिएंट में से एक है. इसे अब तक का सबसे संक्रामक संस्करण माना जा रहा है. ‘आर्कटुरस’ नाम है ओमिक्रॉन सबवेरिएंट XBB.1.16 को दिया गया है. यह क्रैकेन वेरिएंट (XBB.1.5) के समान है. यह वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था.

यह भी पढ़ेंः Uric Acid Controlling Tips: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें

Arcturus के मामले भारत में सबसे अधिक

न्यू यॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शो के राजेंद्रम राजनारायणन के अनुसार, आर्कटुरस वैरिएंट अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वाशिंगटन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और टेक्सास सहित अमेरिका समते 22 देशों में पाया गया है लेकिन इसके सबसे अधिक मामले इंडिया में पाए गए हैं. आर्कटुरस के कारण भारत में संक्रमण के मामलों में पिछले महीने के मुकाबले 13 गुना बढ़ा है. WHO द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है और कुछ अधिकारियों के मुताबिक यह वैरिएंट चिंता का विषय बनता जा रहा है.

Arcturus पर वैक्सीन असरदार है या नहीं कोई दावा नहीं

वैज्ञानिकों के मुताबिक, नए वैरिएंट में होने वाले म्यूटेशन इम्यूनिटी के लिए और अधिक मुश्किल पैदा कर सकते हैं हालांकि अभी इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है कि आर्कटुरस वैरिएंट में पहले के अन्य वैरिएंट्स से फैले संक्रमण के खिलाफ लगाई गई वैक्सीन या डेवलप की गई इम्यूनिटी को चकमा देना की ताकत है या नहीं.

यह भी पढ़ेंः H3N2 Virus से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को खतरा, सामान्य लक्षण देख झांसे में न आएं

Arcturus के लक्षण

WHO के मुताबिक, यह वैरिएंट बच्चों में ऐसे नए लक्षण पैदा करता है जो ओमिक्रॉन के अन्य वैरिएंट में नहीं देखे गए थे. इसमें तेज बुखार, खांसी, आंखों में खुजली, आंखों में चिप-चिपापन, गुलाबी आंखें इस नए वैरिएंट के लक्षण हैं.