Box Office Collection: साल 2023 में दर्जनों फिल्म रिलीज हुई है. कुछ फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई (Box Office Collection) की है. तो कुछ औसतन कमाई की. वहीं, कुछ फिल्मों की कमाई Disaster भी साबित हुई है. हालांकि, 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्मों की संख्या बेहद कम है. साल 2023 में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 100 का आंकड़ा सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पार किया था. इसके बाद कुछ एक फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. हालांकि पठान ने 500 करोड़ से ज्यादा की कुल कमाई की थी.

चलिए हम आपको साल 2023 में 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं. इन फिल्मों में बॉलीवुड समेत साउथ की फिल्में भी हैं. जिसने 100 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं आमिर खान, फिर करेंगे धमाकेदार वापसी

100 करोड़ का Box Office Collection करने वाली फिल्म

Thunivu Box Office Collection

थुनिवु साल 2023 में पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई की थी. ये एक साउथ फिल्म है जिसमें अजिथ कुमार ने लीड रोल निभाया है. इसकी कमाई 121 करोड़ से ज्यादा रही. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Varisu Box Office Collection

फिल्म वारिसु भी साउथ की फिल्म है. सुपर स्टार विजय की फिल्म वारिसु ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म में रश्मिका मंधाना भी थी. फिल्म ने 178 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म भी 11 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Waltair Veerayya Box Office Collection

रवि तेजा और चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या साउथ फिल्म है. जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म ने 161 करोड से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म 13 जनवरी को रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर कौन थे, जानकर होगी हैरानी

Pathaan Box Office Collection

बॉलीवुड के लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान वरदान साबित हुई थी. पठान ने 100 करोड़ ही नहीं 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. पठान ने करीब 550 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection

रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी थी. फिल्म ने 147 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईंद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म ने आखिरकार 109 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: मई में अब तक रिलीज हुई 8 बड़ी फिल्मों में किसकी कमाई Disaster कौन फिल्म टॉप पर

Ponniyin Selvan 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्रम और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने साउथ फिल्म की ओर से धमाकेदार वापसी की. जब बॉक्स ऑफिस का हाल बेहाल था. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म ने अब तक 173 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म 200 करोड़ पहुंचने की उम्मीद की जा रही.

The Kerala Story बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पठान और तू झूठी मैं मक्कार के बाद बॉलीवुड का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हो गया था. लेकिन द केरल स्टोरी ने सभी को चौंका कर रख दिया. इस फिल्म ने 13 दिन में 165 करोड़ की कमाई कर ली है. अब इस फिल्म का 200 करोड़ तक पहुंचने का पूरा चांस है.

इन फिल्मों के अलावा भी काफी सारी फिल्मों ने अच्छी कमाई की लेकिन 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई. जिसमें भोला, विरुपाक्ष, दसरा, वीर सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्में हैं.