Corona : देश में कोरोना (Corona) एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. इस वजह से फिर से खतरे की घंटी बजते दिख रही है. सभी राज्यों को सचेत कर दिया गया है. क्योंकि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले 195 दिन में दर्ज किए जाने वाले दैनिक मामलों में सर्वाधिक हैं. यानी पिछले 195 दिनों में किसी भी दिन इतने मामले सामने नहीं आए थे. इससे पहले देश में 23 सितंबर, 2022 को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे.
Corona के चलते कई राज्यों में मास्क अनिवार्य
कोरोना मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उससे आम लोगों से लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चुनिंदा जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि, नए मामलों की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पूरे देश में मास्क को अनिवार्य कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य कोरोना प्रोटोकॉल्स को भी लागू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Pawan Singh ने नितिन गडकरी से क्यों कि मुलाकात, कब होगी राजनीतिक एंट्री!
राजधानी दिल्ली में अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. जबकि सार्वजनिक स्थानों के लिए अभी कोई निर्देश जारी नहीं किये गए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह है कि सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतें.
कोरोना के नए वैरिएंड के लक्षण
वहीं, नए वेरिएंट के लक्षण की बात करें तो, XBB 1.16 वैरिएंट के सामान्य लक्षणों में सांस संबंधी बीमारियां, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बंद होना, बुखार और मांसपेशियों में दर्द के लक्षण शामिल हैं. इसके संक्रमण से पाचन तंत्र पर भी असर पड़ सकता है. ऐसा होने पर प्रभावित व्यक्ति को डायरिया हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Repo Rate Updates: क्या है ताजा रेपो रेट, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कर दिया ऐलान
देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,929 हो गया है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में 25,587 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कोरोना के कुल मामलों का 0.6 फीसदी है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.