महाराष्ट्र में जारी कोरोना पाबंदियों को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, कुछ जिलों में अभी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और स्थिति अभी काबू में नहीं आई है.

हालांकि, सीएम ने कहा है कि, लॉकडाउन में छूट और प्रतिबंध ज़िलों में कोविड मामलों के आधार पर आगे तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर से बचना हो तो अभी से रखें इन बातों का ध्यान

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में कोविड लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है, अब यह 15 जून तक लागू रहेगा. लॉकडाउन में छूट और प्रतिबंध ज़िलों में कोविड मामलों के आधार पर आगे तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ओडिशा, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, कुछ राज्यों में छूट

सीएम ने कहा कि जल्दबाज़ी की अभी ज़रूरत नहीं है इसलिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन ज़िलों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां पर सख्त पाबंदियों की जाएंगी और इसको लेकर जल्द ही ज़िला स्तर पर सूचना दी जाएगी.

सीएम ने ये भी कहा है कि, महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के भी 3000 केस हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सचिवालय में बम की अफवाह, जांच में पता चला ‘किसान का दर्द’

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 18,600 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 402 करोना मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावे 22,532 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में अब 2,71,801 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.

यह भी पढ़ेंः शिल्पा शिंदे कर रही कंस्ट्रक्शन का काम, कहा- काम नहीं तो फील्ड चेंज कर सकते हैं

यह भी पढ़ेंः ये क्या दादागिरी है! IPL सही से हो सके इसके लिए CPL में फेरबदल करवा रहा है BCCI