ओडिशा, तेलंगाना और हरियाणा समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना लॉकडाउन को बढ़ा गया है. जबकि उत्तर प्रदेश और जम्मू और कश्मीर ने रविवार को कम सक्रिय मामलों वाले जिलों में प्रतिबंधों में आंशिक ढील देने की घोषणा की, हालांकि रात का कर्फ्यू और सप्ताहांत बंद रहेगा.

यह भी पढ़ेंः UP में 140 मौत के साथ 1908 नए मामले, देखें 75 जिलों में कोविड केस की लिस्ट

केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा सहित कई राज्यों ने जून में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन या प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है, जबकि दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने भी प्रतिबंधों में एक निश्चित छूट की घोषणा की है. यहां नए मामलों और पॉजिटिव दर में गिरावट दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 1,65,553 नए COVID​​​-19 मामल दर्ज किए गए. जो 46 दिनों में सबसे कम है, देश में 13 अप्रैल को 1,61,736 संक्रमण दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सचिवालय में बम की अफवाह, जांच में पता चला ‘किसान का दर्द’

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई, जिसमें 24 घंटे की अवधि में 3,460 मौतें दर्ज की गईं. इनमें महाराष्ट्र से 832, कर्नाटक से 492, तमिलनाडु से 486, केरल से 198, उत्तर प्रदेश से 155, पश्चिम बंगाल से 148, पंजाब से 125, दिल्ली से 122 और आंध्र प्रदेश से 104 मौतें शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि तेलंगाना मंत्रिमंडल ने 31 मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसमें सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक राहत दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः शिल्पा शिंदे कर रही कंस्ट्रक्शन का काम, कहा- काम नहीं तो फील्ड चेंज कर सकते हैं

ओडिशा के मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने कहा कि राज्य में 16 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया. अब 17 जून तक प्रतिबंध जारी रहेंगे. लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य ‘लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना है’. इसमें पिछले जारी प्रतिबंध और छूट जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः ये क्या दादागिरी है! IPL सही से हो सके इसके लिए CPL में फेरबदल करवा रहा है BCCI