भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) को निर्धारित कार्यक्रम से एक सप्ताह या 10 दिन पहले कराने को लेकर वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से बात की है. BCCI ने IPL 2021 के बचे हुए मैचों को UAE में सितंबर-अक्टूबर में कराने का फैसला किया है, CPL में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी सही समय पर एक बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से दूसरे बायो बबल में आ सकें, इसके लिए BCCI ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सामने CPL के शेड्यूल को आगे बढ़ाने की मांग रखी है.  

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 7 साल: कांग्रेस ने 73 वर्ष में सबसे कमजोर बताया, पीएम बोले- हम सही रास्ते पर

भारत में कोविड-19 प्रकोप के कारण IPL के 14वें सीज़न के स्थगित होने के बाद, BCCI ने शनिवार को सितंबर-अक्टूबर के महीने में UAE में बचे हुए IPL के आयोजन की घोषणा की. 

CPL 28 अगस्त से शुरू होगा और 19 सितंबर को समाप्त होगा, जबकि आईपीएल 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलने की संभावना है, ऐसे में कैरिबियाई खिलाड़ियों को ठीक से अभ्यस्त होने के लिए बहुत कम समय मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: क्या भारत लाया जाएगा मेहुल चोकसी? डोमिनिका एयरपोर्ट पर खड़ा है इंडियन प्राइवेट जेट

BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा, “हम क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर कुछ दिन पहले सीपीएल को समाप्त किया जा सकता है, तो यह सभी खिलाड़ियों को दुबई में बबल टू बबल ट्रांसफर में मदद करेगा और अनिवार्य तीन-दिवसीय क्वारेंटीन के समय को भी पूरा करेगा.” 

ये भी पढ़ें: देश में पिछले 46 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए

अगर BCCI और CWI तारीखों पर आम सहमति नहीं बना पाते हैं तो वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैचों या शायद IPL के पहले हाफ में न खेल पाएं. 

ये भी पढ़ें: बलरामपुर में सरेआम नदी में फेंका गया कोरोना मरीज का शव, मामला हुआ दर्ज

With PTI inputs