एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने पुष्टि की है कि भारत का एक प्राइवेट जेट डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर खड़ा है. भारत में जन्मा भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय डोमिनिका पुलिस की हिरासत में है. 13,500 करोड़ रुपये के PNB स्कैम में वांछित चोकसी को डोमिनिका से भारत डिपोर्ट किया जा सकता है.

बता दें कि मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है, ऐसे में उसकी भारत की नागरिकता खत्म हो चुकी है. लेकिन एंटीगुआ से क्यूबा भागने के प्रयास में उसे 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया, जिसके बाद खुद एंटीगुआ के पीएम डोमिनिका अथॉरिटी से कह रहे हैं कि चोकसी को भारत के हवाले कर दिया जाए.

एंटीगुआ की मीडिया के मुताबिक,कतर एक्जीक्यूटिव का बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 विमान डोमिनिका के डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा, इसके आगमन ने सवाल खड़ा कर दिया है कि ये किसको लेकर डोमिनिका लाया और डोमिनिका से किसको लेकर जाएगा.”

एंटीगुआ के पीएम ने ये भी कहा कि उनकी समझ ये है कि भारत सरकार ने भारतीय कोर्ट के कुछ दस्तावेज भेजे हैं, जो साबित करते हैं कि चोकसी भारत में वांछित है. उन्होंने ये भी कहा कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल डोमिनिका की कोर्ट में हो सकता है.  

चोकसी डोमिनिकन पुलिस की हिरासत में है और वहां की कोर्ट ने उसको भारत डिपोर्ट किए जाने या किसी अन्य कैरिबियाई देश को नहीं सौंपे जाने के आदेश को बढ़ा दिया है. चोकसी की डोमिनिका से जो पहली फोटो सामने आई है उसमें उसकी आंखें सूजी हैं और उसके हाथ पर चोटों के निशान हैं. 

बता दें कि मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप था. इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन मेहुल चोकसी भारत छोड़ कर फरार हो गया. तब से चोकसी को भारत प्रत्यर्पण करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश 1 जून से अनलॉक होगा, जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

ये भी पढ़ें: देश में पिछले 46 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए