भारत में पिछले 46 दिन में आज (30 मई) कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं. 

देश में रविवार को कोरोना वायरस के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हुई.  इसके साथ ही 3,460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है. 

पिछले 24 घंटे मेन 2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हो गया है.

ये भी पढ़ें: मेहुल चौकसी की डोमिनिका की जेल से पहली तस्वीरें सामने आईं, शरीर पर चोट के निशान

ICMR के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने सीक्रेट सेरेमनी में मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी की