ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स (Carrie Symonds) के साथ शनिवार को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक सीक्रेट सेरेमनी में करीबी दोस्तों और परिवार के एक छोटे समूह के बीच शादी कर ली है. Ani ने रायटर्स के हवाले से इस बात की जानकारी दी.

ब्रिटिश अखबार द मेल और द सन के अनुसार इस शादी में चर्च के कुछ ही अधिकारी शामिल थे और उन्हें इतना गुप्त रखा गया था कि डाउनिंग स्ट्रीट के कुछ सबसे वरिष्ठ सहयोगी भी इससे अनजान थे. ब्रिटेन में कोरोना महामारी के चलते इस समय सिर्फ 30 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति है. 

पिछले साल फरवरी में, दंपति ने अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खबर के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. वे पिछले साल ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हो गई.  

ये भी पढ़ें: रामदेव बोले- ‘मेडिकल माफियाओं’ में दम है तो आमिर खान के खिलाफ बोलें

2019 में ब्रिटिश पीएम बनने के बाद से 56 वर्षीय बोरिस डाउनिंग स्‍ट्रीट में अपनी 33 साल की मंगेतर कैरी के साथ रह रहे हैं. अप्रैल 2020 में जोड़े को एक बेटा हुआ, जिसका नाम विलफ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है.

इससे पहले, बोरिस की शादी वकील मरीना व्हीलर से हुई थी और उनके चार बच्चे थे. वे 2018 में अलग हो गए थे. तलाक को पिछले नवंबर में ही अंतिम रूप दिया गया था. 

यह जोड़ी हाल ही में डाउनिंग स्ट्रीट के अपने फ्लैट की महंगी मरम्मत को लेकर हुए विवाद के कारण चर्चा में रही है. 

ये भी पढ़ें: विराट ने बताया अपनी बेटी के नाम का मतलब, वामिका को रखेंगे सोशल मीडिया से दूर