उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक कोरोना मरीज का शव नदी में फेंकते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस में केस दर्ज कराया गया है और अब इसकी जांच शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी: कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये

दरअसल, मामला बलरामपुर सिसई घाट के पास पुल का है, जहां कुछ लोग पुल से गुजर रहे थे जो बारिश का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान पुल पर पीपीई किट पहने एक शख्स पर पड़ी जो एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर एक शव को नदी में फेंक रहा था. ये सारी वारदात कैमरे में कैद हो गई. ये वीडियो अब वायरल हो रहा.

यह भी पढ़ेंः रामदेव बोले- ‘मेडिकल माफियाओं’ में दम है तो आमिर खान के खिलाफ बोलें

वहीं, इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीबी सिंह ने बयान में कहा है कि, जांच के बाद पता चला कि नदी में फेंका गया शव प्रेमनाथ मिश्रा नाम के मरीज का था. उन्हें 25 मई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना पॉजिटिव थे. इलाज के दौरान 28 मई को उनकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ेंः PM की घोषणा, कोरोना से अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फंड से मिलेगी सहायता

वीबी सिंह ने आगे कहा, व्यक्ति के शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके रिश्तेदारों को दिया गया था. प्रथम दृष्टया पता चला है कि इनके परिजनों ने शव को नदी में गिराया है, मामला दर्ज करा दिया है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश 1 जून से अनलॉक होगा, जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद