उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगकर दर्शन करना पड़ रहा था. लेकिन अब श्रद्धालुओं को लाइन में लगने से निजात मिलेगा. यहां प्रशासन ने नई व्यवस्था शुरू की है जिससे श्रद्धालुओं को धूप और बारिश में लाइन में लग कर बाबा के दर्शन नहीं करने होंगे. साथ ही लोगों को केदारनाथ धाम में कुछ समय घुमने का भी अच्छा मौका मिल सकेगा. अब तक लोगों को घंटों लाइन लगकर बाबा के दर्शन करने पड़ते थे. धूप और बारिश में भी खड़े रहना पड़ता था और अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

य़ह भी पढ़ेंः एक लाख 60 हजार लोगों की जान लेने वाला दुनिया का सबसे डरावना आइलैंड!

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ धाम में प्रशासन ने टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है. जिससे कोई भी यात्री धाम में पहुंचकर टोकन लेने के बाद बाबा के दर्शन आसानी से कर सकेगा. बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करीब 4 से 6 घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ता था. लेकिन अब टोकन व्यवस्था से लोगों को लाइन में नहीं लगना होगा और वह अपने नंबर के इंतजार करने के साथ धाम में अन्य जगहों का दीदार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत की एकमात्र ऐसी रहस्यमयी झील, जो हर साल कई लोगों को निगल लेती है!

यात्री यहां स्थित शंकराचार्य की समाधि, पौराणिक कुंडों और भैरव नाथ मंदिर के भी दर्शन कर सकेंगे. वह जीतनी देर लाइन में लग कर नंबर का इंतजार करते थे उस समय को घुमने में लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः भगवान राम की बहन भी थीं, देश के इस मंदिर में होती है ‘देवी शांता’ की पूजा

दरअसल, केदरानाथ धाम में लाइन में लगे यात्रियों के लिए सल्टर की व्यवस्था नहीं है. श्रद्धालुओं को लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना होता था. लेकिन अब टोकन व्यवस्था से यात्रियों को लाइन में खड़ा रह कर इंतजार नहीं करना होगा.

यह भी पढ़ेंः देश का ये अनोखा मंदिर 2 राज्यों की सीमाओं पर है स्थित, जानें इसकी खूबियां

यात्री अपना टोकन लेकर अन्य जगह घुम सकते हैं. जब उनका नंबर आएगा तो वह बाबा के दर्शन कर सकते हैं. इससे लंबी कतार और भीड़ नहीं होगी.