Delhi to Kedarnath Train Ticket Price: हिंदू धर्म का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ मंदिर अब भक्तों के लिए अगले 6 महीनों के लिए खुल गया है. केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल से खुले जहां हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ ‘हर हर महादेव’ के जयकारे भी लगाए. भव्य आरती हुई और भगवान शंकर की पूजा-अर्चना हुई. अब लोगों की प्लानिंग इस मंदिर में जाने की शुरू हो चुकी है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर प्लान बना रहे हैं कि ट्रेन से केदारनाथ मंदिर जाएं तो यहां आपको पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझाते हैं. दिल्ली से केदारनाथ मंदिर आप दो से तीन दिनों में घूम कर वापस आ सकते हैं. दिल्ली से केदारनाथ की दूरी (Delhi to Kedarnath Distance) लगभग 295 किलोमीटर है. लेकिन ट्रेन से कैसे मंदिर पहुंच सकते हैं चलिए बताते है.
दिल्ली से केदारनाथ का ट्रेन टिकट की कीमत क्या है? (Delhi to Kedarnath Train Ticket Price)
केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के किनारे स्थापित है. केदारनाथ मंदिर के लिए सड़क मार्ग की सुविधा नहीं है. केदारनाथ मंदिर पहुंचने के लिए गौरीकुंड के बाद 18 किमी का पैदल ट्रैक है जिसे आपको पार करना है और उसके बाद केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे. केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध पंच केदार मंदिरों में से एक माना जाता है. केदारनाथ में कोई रेलवे स्टेशन भी नहीं है इसलिए अगर आप दिल्ली से केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं तो इन नियमों का पालन करना होगा.
1. दिल्ली से डायरेक्ट केदारनाथ की सुविधा नहीं है इसलिए पहले आपको हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेष या देहरादून जा सकते हैं. जहां से आपको गौरीकुंड के लिए टैक्सी या बस मिल जाएगी.
2. अगर आपको ट्रेन से जाना है तो दिल्ली से कुल 4 ट्रेनें जाती हैं जो आपको हल्द्वानी, हरिद्वार या ऋषिकेष तक के लिए मिलेंगी.

3. दिल्ली से प्राइवेट बस भी हल्द्वानी के लिए जाती है जिसका किराया 400 से 500 रुपये है. हल्द्वानी से केदारनाथ के लिए कैब मिल जाती है लेकिन ये आपको मंदिर तक नहीं उतारेगी, बल्कि गौरीकुंड तक छोड़ेगी जहां से आपको पैदल जाना है.
4. दिल्ली से ऋषिकेश के लिए आपको साधारण ट्रेन की टिकट 127.91 रुपये में मलि सकती है. अगर आपको अच्छी ट्रेन में जाना है तो औसतन किराया 585 रुपये के आसपास देना होगा. ऋषिकेश से टैक्सी या लोकल ट्रांसपोर्ट से आपको केदारनाथ के लिए जाना होगा.
5. ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी 105 किमी है, हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी 123 किमी है, हल्द्वानी से केदारनाथ की दूरी 174 किमी है, देहरादून से केदारनाथ की दूरी भी 109 किमी है.
6. अगर गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी की बात करें तो इसमें लगभग 8 घंटे लगते हैं. बीच में जंगलपट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, लिंचोली और रूद्रा प्वाइंट जैसी जगहें आती हैं जहां आप घूम सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Arijit Singh Top 10 Songs: अरिजीत सिंह के बर्थडे पर सुनें उनके ये 10 सुपरहिट गाने