गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की शुरुआत हो गई है. आपको बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ (Kedarnath Dham) तथा 27 अप्रैल को बदरीनाथ (Badrinath Dham) धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. लेकिन केदारनाथ धाम में गत दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी के मद्देनजर सरकार ने तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा प्रारंभ करने की अपील की है. बता दें कि सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें खास तौर से केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देखने और बारिश तथा ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े ले जाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल और गाड़ी पंजीकरण की पूरी जानकारी

आपको बता दें कि बर्फबारी एवं अत्यंत ठंड होने के कारण यात्रा (Chardham Yatra 2023) के दौरान श्रद्धालुओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यात्रियों को यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करा लेनी है. वहीं यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्तिथि में नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं. राज्य विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार अभी अगले 24 से 48 घंटों तक चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हल्की वर्षा के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः अप्रैल 2023 में किस तारीख को पड़ेगी अमावस्या और पूर्णिमा, जानें तारीख और पूजा का समय

गौरतलब है कि चारधाम में वर्षा-बर्फबारी श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. मौसम के बदले मिजाज से फिलहाल गर्मी से राहत तो मिली है. लेकिन आपको बता दें कि देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा व बर्फबारी होने के आसार जतए जा रहे हैं. इसके साथ ही देहरादून में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं. ऐसे में अगर आप भी चारधाम की यात्रा करने के लिए जा रहे हैं, तो आपको पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और तैयारी कर के ही आगे बढ़ना चाहिए.